Site icon Pratap Today News

जज़्बा फाउण्डेशन द्वारा 100 ज़रूरत मन्द लोगों को निःशुल्क कमबल वितरण

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जज़्बा फाउण्डेशन सचिव डाॅ0 स्वालेहीन अख़्तर के तत्वाधान में “एक पहल गरीबों के नाम” के माध्यम से 100 ज़रूरत मन्द लोगों को निःशुल्क कमबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि श्री राज बहादुर सिंह सहायक नगर आयुक्त अलीगढ़, श्री मुफ्ती खालिद हमीद मुफ्ती शहर अलीगढ़, श्री मंकज कुमार वर्मा विश्ष्टि अतिथि रहै कार्यक्रम का संचालन श्री हसीन खाॅन ने किया, श्री राज बहादुर सिंह ने कार्यक्रम की सराहना की उन्होंने कहा कि ऐसे नेक कामों में हम सभी को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। श्री मुफ्ती खालिद हमीद ने पढ़ने पर ज़ोर दिया बताया कि शिक्षित समाज ही अपनी व देश की तरक्की का ज़रिया बन सकता है। सचिव डाॅ0 स्वालेहीन अख़्तर ने सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से 100 ज़रूरत मन्द लोगों को सर्दी से बचाव के लिए निःशुल्क कम्बल वितरण किये गये हैं। फाउण्डेशन “नेकी की दोलत”, आलाव एवं अन्य कार्यक्रम द्वारा लोगों को राहत पहुँचाता रहेगा। उन्होंने इसी माह में जज़्बा प्रौड ऐजुकेशन सेन्टर, शन्ति निकेतन ए0डी0ए0 काॅलोनी, अलीगढ़ में खोलने की घोषना की। एडवोकेट ज़िशान सैफी ने फउण्डेशन को 2000 रूपये की धन राशि भेट की।

हारिस एहसन ने सभी से वार्ड स्तर पर टीम बनाकर काम मे तेज़ गति देने हेतु की अपील की। डा0 मौ0 उमर सईद ने स्वास्थ एवं सुरक्षित रहने के लिए दो गज़ की दूरी फैस कवर/गमछे का इस्तेमाल करने का आवहन किया। मुख्य रूप से ऐडवोकेट शादमा परवीन, अलाउददीन सैफी, साजिद अहमद, ऐडवोकेट नन्द किशौर, डाॅ0 राज कुमार, ख़ुरशीद अहमद, सरताज अहमद, रिहाना, अकरम, चन्दन सिंह एवं अन्य सदस्य व सहयोगी मोजूद रहे।

अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन

Exit mobile version