Site icon Pratap Today News

डब्ल्यूपीसी ने बनाई बात तो डीएम ने भी बुके देकर दिया नव दम्पति को आशीर्वाद

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में डब्ल्यूपीसी में महिलाओं से संबंधित समस्याओं की सुनवाई रोजाना हो रही है।डब्ल्यूपीसी की इंचार्ज श्रीमती स्मृति गौतम के नेतृत्व में टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मदद दिलाई जा रही है और समस्याओं को सुलझाया जा रहा है। डब्ल्यूपीसी में अक्सर अनेक प्रकार के मामले देखने को मिलते हैं लेकिन डब्ल्यूपीसी अपनी उपलब्धिया उन मामलों को मानता है जब ये मामले सकारात्मक दिशा में निस्तारित होते हैं।शुक्रवार को डब्ल्यूपीसी में एक नवयुगल जोड़े को बुलाया गया और डीएम चंद्रभूषण सिंह ने नव युगल जोड़े को आशीर्वाद दिया ओर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। दरअसल यह नवयुगल जोड़ा फरवरी माह में अपने अपने परिवार के साथ अपनी समस्या लेकर पहुंचा था।जहां लड़की के पिता द्वारा लड़के के ऊपर कई तरह के

आरोप लगाए गए थे। दोनों पक्षों को डब्लयूपीसी इंचार्ज श्रीमती स्मृति गौतम ने बुलाया और दोनों ही पक्षों को सुना गया।इसमें मामला कुछ और निकला और इस तरह इस प्रकरण को डब्लयूपीसी द्वारा सकारात्मक दिशा में परिवर्तित कर बखूभी इस केस को निस्तारित किया। जिसके नतीजे स्वरूप आज ये दोनों लोग दाम्पत्य जीवन में प्रवेश कर चुके है। जिसके उपलक्ष्य में जिलाधिकारी अलीगढ़ चंद्रभूषण सिंह एवं डब्लयूपीसी टीम द्वारा उन्हें बुके दिया गया और उनके सुखी दाम्पत्य जीवन की कामना की।इस मौके पर डब्ल्यूपीसी टीम से हितेश कुमारी व नीतू सारस्वत मौजूद रही।

अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान

Exit mobile version