Site icon Pratap Today News

हिन्दू सेना रक्षा दल रोहतक ने रक्तदान शिविर में 60 यूनिट ब्लड किया एकत्रित

हरियाणा के रोहतक से हिन्दू सेना रक्षा दल रोहतक ने अन्ना हजारे मार्किट सुखपुरा चौक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में मुख्य अतिथि महंत कर्णपुरी जी ने उपस्थित होकर रक्तदानियो का होसला बढ़ाया। रक्तदान में रक्तदाताओ ने बढ़चढ़कर भाग लिया। शिविर में पुरुषो के साथ साथ महिलाओ ने भी कंधे से कंधे मिलाकर रक्तदान किया। साथ ही युवाओ का जोश भी देखने को मिला। रक्तदानशिविर में Divine blood bank की टीम ने रक्तयोधाओ का सहयोग किया। रक्तदान शिविर में प्रदेश अध्यक्ष् श्री नरेश कमल जी और जिला अध्यक्ष नीरज कौशिक ने समस्त रक्तवीरो को बधाई दी।

शिविर में प्रदेश महामंत्री संजीव जी, राकेश हुड्डा, विकाश बल्हारा, जिला अघ्यक्ष नीरज कौशिक हिंदू सेना रक्षा दल, राजन सिक्का जिला उपाध्यक्ष , फूल कुमार जिला उपाध्यक्ष, रोहित जिलाप्रभारी के साथ दल के कार्यकर्ताओ ने रक्तदान किया। इस अवसर पर जिला कार्यकर्ता अजय जी, सोनू पांचाल, रामदेव हुड्डा, फूल कुमार, सुनील पांचाल, अमित राठी, सुभाष बल्हारा, मौजूद रहे।

हरियाणा रोहतक से प्रभारी
नरेश कमल

Exit mobile version