Site icon Pratap Today News

रीढ़ की हड्डी के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एस एन हॉस्पिटल में न्यूरो सर्जन डॉ तरुण वार्ष्णेय ने मरीज पाली देवी उम्र 55 वर्ष निवासी बुलंदशहर की रीड की हड्डी के ट्यूमर का किया गया सफल ऑपरेशन। मरीज के दोनों पैरों में कमजोरी थी और चलने में भी असमर्थ थी मरीज के पेशाब का कंट्रोल भी कम था। मरीज के परिजनों ने में बहुत जगह जगह दिखाया लेकिन सब जगह से निराशा ही मिली। मरीज को मेडिकल से दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। तब परिजनों ने न्यूरो सर्जन डॉक्टर तरुण वार्ष्णेय को दिखाया मरीज की जांचों में डी 7 डी 8 रीड की हड्डी के ट्यूमर का पता चला। जिसमें नसों को दबा रखा था परिजनों को सब समझा कर ऑपरेशन किया जिसमें ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाल दिया गया। अब मरीज के पैरों में ताकत आने लगी है और पेशाब का कंट्रोल भी आ गया है। एसएन हॉस्पिटल शहर का एकमात्र आधुनिक ब्रेन एंव स्पाइन सेंटर है इस ऑपरेशन का खर्चा दिल्ली जैसे शहरों के मुकाबले बहुत कम आया परिजनों ने एस एन हॉस्पिटल के डॉक्टरों का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया। इस ऑपरेशन में डाक्टर प्रियंका जैन का काफी सहयोग रहा।

अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन

Exit mobile version