उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भारतीय किसान यूनियन भानु के तत्वधान मेंप्रदेश महासचिव डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में हरदुआगंज मंडी में किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलन किया गया जिसकी खबर सुनते ही क्षेत्रीय विधायक माननीय ठा दलवीर सिंह एवं उपजिलाधिकारी महोदया अनीता यादव मंडी में पहुंचे और उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुना ओर आश्वाशन दिया कि बहुत जल्द सभी समश्याओ का समाधान करा दिया जाएगा जिसपर किसान नही माने ओर नारेबाजी ओर तेज कर दी राष्ट्रीय महासचिव प्रेमपाल सिंह चौहान ने बताया कि हरदुआगंज मंडी में पिछले 6 दिनों से धान की तुलाई नहीं हो पा रही जिस कारण लगभग 15ट्रेक्टर मंडी में रुके हुए जिसे सुनकर विधायक जी ने जिलाधिकारी महोदय एवं लखनऊ में अधिकारियों से वार्ता करके तुलाई होने का अस्वाशन दिया । भारतीय किसान यूनियन प्रदेश उपाध्यक्ष एसके सिंह राणा ने क्षेत्र में गोवंश की समस्याओं को भी उठाया और कहा कि गोवंश के कारण किसान की फसल बर्बाद हो रही है उस पर रोक लगाई जाए । प्रदेश महासचिव डॉ शैलेंद्र पाल सिंह ने कहा के काशिमपुर माइनर मैं किसानों को पानी नही मिल पा रहा जिसके लिए पिछले 4 महीनों से आंदोलन किया जा रहा है किसानों की धान की फसल सूख गई लेकिन गंग नहर के अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे और 7वे कुलावे से आगे आगे किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा इसलिए यदि किसान को पानी नहीं मिला तो किसान सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा उपजिलाधिकारी महोदय ने आश्वासन दियाकि3दिन के अंदर किसानों की हर समस्याओं को दूर कराया जाएगा उसके बाद किसान मंडी में रुके रहे और किसान गंगनहर के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे उच्च अधिकारी जिले से बाहर होने के कारण जूनियर इंजीनियर महोदय मौके पर पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया कि कल से माइनर में कार्य प्रारंभ हो जाएगा उसके बाद क्षेत्राधिकारी पुलिस प्रशांत सिंह को ज्ञापन दिया और मांग की कि जिले के सभीक्रय केंद्रों पर धान की खरीद कराई जाए । काशिमपुर माइनर को सही कराकर अन्तिम कुलावे तक किसान को पानी उपलब्ध कराया जाए । क्षेत्रीय विधायकठा दलवीर सिंहजी ने मंडी में तुलाई शुरू करवाई उपजिलाधिकारी महोदया, ओर पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय के आश्वाशन पर किसानों के धरना प्रदशर्न के आंदोलन को समाप्त किया धरना प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, उदित कुमार सिंह, अजीत चौधरी, प्रताप सिंह, विकास लोधी ,राजेश शर्मा , सज्जन सिंह ,हनी सिंह ,देवेंद्र ,आसाराम ,वेद प्रकाश , अमीचंद ,दिनेश कुमार, खुशहाली, राम सिंह, प्रताप सिंह सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन