Site icon Pratap Today News

विश्वदिव्यांग दिवस की होती है केवल इतिश्री नहीं, उठाए जाते दिव्यांगों की सुरक्षा एवं आर्थिक मुद्दों पर कोई ठोस कदम

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दिव्यांग एकता वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक श्री जितेन्द्र कुमार सिंह ने कहा है विश्व दिव्यांग दिवस हर वर्ष आता है और चला जाता है इस बार भी विश्व दिव्यांग दिवस आएगा और ऐसे ही चला जाएगा लेकिन दिव्यांगजनों की सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक मुद्दों पर कोई भी ठोस कदम उठाने की बात नहीं करता । आज भी मुझे याद है कुछ माह पूर्व एक शीर्ष अधिकारी से मेरे द्वारा मुलाकात में दिव्यांगजनों को स्मार्ट सिटी योजना तहत आत्म निर्भर एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान हेतु मांग रखी गई थी, किन्तु उक्त अधिकारी की बातों से दिव्यांगजनों के प्रति नकारात्मक सोच झलक रही थीं । आखिर वह भी तो उसी समाज का हिस्सा है इसलिए दिव्यांगों के प्रति हीन भावना तो होनी ही थी। दिव्यांग एकता वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक

जितेंद्र कुमार सिंह ने चेताया है कि अलीगढ़ के समस्त अधिकारी कान खोल कर सुनलें,दिव्यांगजन को उनके मौलिक अधिकारों से वंचित रखने की भूल और उनके साथ दुर्व्यवहार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी संस्था!! संस्थापक जितेंद्र कुमार सिंह ने अलीगढ़ नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा है कि स्मार्ट सिटी योजना में अलीगढ़ नगर निगम द्वारा दिव्यांगों को अनदेखा कर कोई योजना तैयार नहीं करना इससे स्पष्ट है कि दिव्यांगजन नगर निगम के लिए कोई मायने नहीं रखते। जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा अब सवाल यह उठता है कि सरकार दिव्यांगों पर ध्यान नहीं दे रही है या अधिकारीगण दिव्यांग जनों के प्रति रुचि नहीं दिखाना चाह रहे? संस्थापक जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि हम दिव्यांग जनों के प्रति हीन भावना रखने वाली इस तंत्रव्यवस्था के ख़िलाफ़ और अपने मौलिक अधिकारों को पाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे!इसके लिए हमें कहीं तक भी जाना पड़े हम जाएंगे।

अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन

Exit mobile version