Site icon Pratap Today News

डी आर यादव की मदद से अम्मा की आंख में आयी रोशनी

अलीगढ़ जनपद – अतरौली क्षेत्र की अम्मा दुलारी देवी का अलीगढ़ गांधी आई हॉस्पिटल में लाकर प्रतिष्ठा हेल्पलाइन के संस्थापक डीआर यादव ने एक अम्मा की रोशनी लौटाई। डी आर में बताया कि अम्मा की अांखों से रोशनी चली जाने से दिखता नहीं था उनकी आंखों में पस पड़ गया है। दिखाई नहीं देता जब हम अतरौली क्षेत्र के गांव चतरपुरा में गए थे अम्मा डीआर यादव से मिलि और अम्मा ने डी आर यादव को बताया कि बेटा मेरा कोई सहारा नहीं है मेरी आंखें सही करवा दो मैंने मां से कहा आप अलीगढ़ आजाओ और मुझे बता देना आपका इलाज डी आर यादव करायेंगे। और यादव ने आज अम्मा का इलाज गांधी आई हॉस्पिटल में बुलाकर अच्छी तरह से उनका इलाज करवाया एंव दवाई भी दिलवाई और अब आने वाले समय में अम्मा उन आंखों से देख सकेंगी। डी आर ने कहा कि अम्मा का इलाज करवाने से मुझे बड़ा अच्छा लगा है मैं चाहता हूं ऐसी और भी जो अम्मा है मैं उनके काम आ सकूं। प्रतिष्ठा हेल्पलाइन के चेयरमैन डीआर यादव ने समाज सेवा के तहत इसी प्रकार सेवा करते रहते हैं।

अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन

Exit mobile version