Site icon Pratap Today News

साहिबाबाद में शुरू हुई सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग

-अर्बन पीएचसी पला साहिबाबाद पर मिशन शक्ति के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया

-सीएमओ ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया, महिलाओं को सेनेटरी पैड भी बांटे गए

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शहरी क्षेत्र के  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पला साहिबाबाद पर मिशन शक्ति जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस बीच सर्वाकल कैंसर की स्क्रीनिंग भी की गई । सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ सीएमओ डा.बीपी सिंह कल्याणी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि पीएचसी पला साहिबाबाद पर सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग शुरू की गई है। यहां जिला अस्पताल के बाद  पहली बार पीएचसी पला साहिबाबाद पर शुरू की गई। कोरोना काल में मास्क जरूर लगाएं। समय-समय पर हाथों को सुरक्षित तरीके से धोते रहें। सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 के नियमों का पालन भी करते रहें । राजमाता हॉस्पिटल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा.जया शर्मा ने 26 महिलाओं की जांच की। उन्होंने बताया कि मौजूदा  समय में बच्चेदानी का कैंसर महिलाओं के लिए चिंता का विषय है। ज्यादातर यह कैंसर काफी बढ़ जाने के बाद ही पता चल पाता है। जिसकी अपेक्षा में यह देखा गया है कि योनि से खून बहने का कारण भी बन सकता है। उस स्थिति में महिला को डॉक्टर के पास जाना पड़ सकता है। इस कैंसर का इलाज सही समय पर न किया जाए, तो स्थिति काफी खराब हो सकती है और अक्सर गर्भाशय को भी बदलना पड़ सकता है । प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा.अंशु सक्सेना ने बताया कि पला साहिबाबाद पर इसकी शुरुआत होने से क्षेत्र की महिलाओं की जांच आसानी से हो पाएगी और शुरुआती  लक्षण होने से बड़े अस्पताल पर समय से इलाज हो पाएगा। इस छोटी शुरुआत से हम इस कैंसर की रोकथाम भी कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जागरूक किया जा सकता है। महिलाओं को सेनैटरी नैपकिन भी अस्पताल की तरफ से बांटे गए । उन्हें माहवारी  के दौरान सेनेटरी नैपकिन का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया । अर्बन पीएचसी पला साहिबाबाद की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा.अंशु ने राजमाता हॉस्पिटल की (गायनोलॉजिस्ट) डा. जया शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में सीएमओ डा.बीपी सिंह, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर अकबर खान, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा.अंशु सक्सेना, डा.जया शर्मा, आशा व एएनएम, कर्मचारी स्टाफ आदि मौजूद रहा ।

अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान

Exit mobile version