Site icon Pratap Today News

क्या सुपर स्टार बनने के लिये ड्रग्स लेना जरूरी है ?

मुम्बई फिल्म जगत आज कल नशेड़ियो का गोदाम बनता जा रहा है जब से सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई तब से बालीवुड में खलबली मच गई लोकल पुलिस जांच में जुटी सीबीआई जांच में जुटी है नारकोटिक्स बिभाग भी लगा हुआ है सुशांत सिंह राजपूत के मौत का गुत्थी तो नही सुलझ प रही है लेकिन बालीवुड के नशेड़ी गंजेड़ी भंगेड़ी स्मैकी ड्रग्सी जरूर निकल कर सामने आ रहे हैं इससे साफ जाहिर होता है कि कैमरे पर एक्टिंग करने वाले प्राणी इतना अच्छा रोल कैसे कर लेते थे जो लगता था कि हकीकत है जो लोग रोने की एक्टिंग करते थे लोगो को रुला देते थे जो कॉमेडी करते थे लोगो को हंसा देते थे।और हमारे देश की मासूम जनता इनकी फिल्मो को देख कर करोड़ो रूपये बालीवुड को दे देते थे और आज भी दे रहे हैं।लेकिन बालीवुड के कुछ अय्यास बाज नशे बाज हीरो हीरोइन हमारे देश के जनता के पैसो से लग्ज़री कार अलीशान बंगले मंहगे कपड़े पहन कर गांजा स्मैक चरस अफीम ड्रग्स जैसे जड़ी बुटियो का सेवन करके आनंदित हो कर रोमांस करते हैं।कितना दुर्भाग्य है हमारे देश का जो इंट भठ्ठो पर काम करते हैं खून पसीना बहाते हैं वो लोग फिल्म देखना पसंद करते हैं जो रिक्सा चला कर तीन तीन सवारी को बैठा कर ऊंची चढाई पर चढ़कर सवारी को उनके मंजिल तक पंहुचाता है वो फिल्म देखना पसंद करता है जो लोग दिन भर भीख मांग कर जीवन यापन करते हैं वो लोग फिल्म देखना पसंद करते हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शायद बहुत ही कम लोग होंगे जो फिल्म ना देखते हों जब हमारे देश का लगभग हर नागरिक बालीवुड का फैन है तो कितना पैसा बालीवुड को मिलता होगा सोचिये और इस पर विचार विमर्श करिये। कुछ हमारा सवाल भी है नशे बाज सुपर स्टारो से। सवाला नंबर एक-कितने नशेड़ी सुपर स्टार किसी रिक्शे वाले किसी भट्ठे पर काम करने वाले किसी मजदूर के बहन बेटियो के विवाह में मदद किये हैं। सवाल नंबर दो नशेड़ी सुपर स्टार कितने मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे या चर्च पर चंदा या दान दिये हैं। सवाल नंबर तीन कितने नशेड़ी सुपर स्टार करोना वायरस जैसे महामारी में लोगो का मदद किये हैं।फिर क्यो हमारे देश के भोली भाली जनता को नाटक दिखा कर बेवकूफ बना कर करोड़ो रूपये कमा कर नशे का कारोबार चला कर आने वाले पीढी को गांजा स्मैक जुआ शराब ड्रग्स स्मैक जैसे खतरनाक नशे का दावत देना चाहते हैं। मै तो ये नही जानता कि सुशांत सिंह राजपूत के केस को उलझाया जा रहा है सारा फोकस नशेड़ी और नशे के कारोबारियो पर किया जा रहा है लेकिन एक बात तो तय है कि इसी तरह बालीवुड में नशा का कारोबार फलता फूलता रहा तो पूरा बालीवुड नशेड़ी हो जायेगा और हमारे युवा वर्ग के कलाकार भाई बहन जो फिल्मो मे अपनी कैरियर बनाना चाहते हैं उनकी गरिमा गिर जायेगी।

उत्तर प्रदेश ब्यूरो
चीफ नीरज जैन

FacebookTwitterEmailWhatsAppPrintPrintFriendlyShare
Exit mobile version