Site icon Pratap Today News

श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गई वीरांगना झलकारी बाई की 190 वी जयंती

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में वीरांगना झलकारी बाई जन्मोत्सव समिति द्वारा 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की प्रणेता वीरांगना झलकारी बाई की जयंती श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई । इस अवसर पर छात्र-छात्रा सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें सांसद सतीश गौतम, विधायक संजीव राजा तथा पीसीएस अधिकारी जितेंद्र माहोर मुख्य रूप से मौजूद रहे । सन 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की दुर्गा सेना की सेनापति वीरांगना झलकारी बाई की जयंती 22 नवंबर को दुनिया भर में धूमधाम से मनाई गई । इसी क्रम में अलीगढ़ शहर में वीरांगना झलकारी बाई जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में छात्र-छात्रा सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया गया । यह कार्यक्रम खैर रोड गोंडा मोड़ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में संपन्न हुआ । इस मौके पर अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम, शहर विधायक संजीव राजा , पीसीएस अधिकारी जितेंद्र माहौर, पूर्व मेयर शकुंतला भारती, भाजपा नेता डॉ राजीव अग्रवाल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे । सभी ने वीरांगना झलकारी बाई , डॉक्टर भीमराव अंबेडकर , भगवान बुद्ध, संत कबीर तथा भारत माता के चित्र के समीप दीप प्रज्वलन तथा माल्यार्पण करके कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कराया । इसके बाद गणेश वंदना तथा डॉ भीमराव अंबेडकर की झांकी के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई । इस कार्यक्रम के दौरान अनेक प्रतिभाशाली बच्चों ने नृत्य तथा गायन की अनेक प्रस्तुतियां देकर विद्यालय परिसर को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया । कार्यक्रम में वीरांगना झलकारी बाई की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही । पहली प्रस्तुति में बच्चों ने वीरांगना झलकारी बाई जी का अंग्रेजों से संघर्ष दिखाया जबकि दूसरी प्रस्तुति में झलकारी बाई की प्रतिरूप एक बच्ची ने भाषण देकर वीरांगना झलकारी बाई के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया । आपको बता दें कि वीरांगना झलकारी बाई जन्मोत्सव समिति द्वारा 18 नवंबर को वीरांगना झलकारी बाई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन कराया गया था । जिसमें 350 छात्रों ने भाग लिया था । इन सभी 350 प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया गया । सभी प्रतिभागियों को मंच पर बुलाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इसके अतिरिक्त प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार विजेताओं को आकर्षक शील्ड तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया । इसके अलावा सात सांत्वना पुरस्कार विजेताओं को भी शील्ड तथा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया । अतिथियों तथा समिति के पदाधिकारियों से सम्मान पाकर यह बच्चे मारे खुशी के फूले नहीं समाए । इतना ही नहीं बल्कि सभी प्रतिभागियों ने इस सम्मान के लिए वीरांगना झलकारी बाई जन्मोत्सव समिति का कृतज्ञ आभार जताया समिति के अध्यक्ष संजू बजाज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम वीरांगना झलकारी बाई को याद करने तथा उनसे प्रेरणा लेकर देश की रक्षा तथा विकास का संकल्प लेने के लिए आयोजित किया गया है । इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को उनके गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया गया है । संजू बजाज ने इस मौके पर कार्यक्रम में आए सांसद सतीश गौतम तथा विधायक संजीव राजा के सामने वीरांगना झलकारी बाई जी की प्रतिमा शहर के किसी स्थान पर लगवाने की मांग उठाई और कहा वीरांगना झलकारी बाई किसी एक समाज की महापुरुष नहीं थी बल्कि उन्होंने स्वतंत्रता का संग्राम पूरे देश के लिए किया था , इसलिए सिर्फ एक समाज को ही नहीं बल्कि देश के प्रत्येक व्यक्ति को उनका जन्मोत्सव मनाना चाहिए ।

कार्यक्रम में शामिल हुए अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने कहा की समिति अध्यक्ष संजू बजाज की मांग पूरी तरह से जायज है । उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्दी ही शहर के किसी स्थान पर वीरांगना झलकारी बाई जी की प्रतिमा लगाई जाएगी । इतना ही नहीं सांसद सतीश गौतम ने यह भी कहा कि यदि अलीगढ़ में कोई पार्क ऐसा हो जिसका नामकरण ना हुआ हो तो वे उस पार्क का नामकरण भी शहीद वीरांगना झलकारी बाई जी के नाम पर कराएंगे । सांसद सतीश गौतम ने सभी छात्रों को प्रतियोगिता में जीत पर बधाई दी और कहा कि वे इसी प्रकार से आगे बढ़ते रहें, उनकी शुभकामनाएं सभी छात्रों तथा समिति के सदस्यों के साथ हैं। शहर विधायक संजीव राजा ने भी समिति के अध्यक्ष संजू बजाज की बात को बल दिया । उन्होंने कहा कि अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई ने पूरे देश के लिए आजादी की लड़ाई लड़ी थी इसलिए सिर्फ कोरी समाज ही नहीं बल्कि प्रत्येक व्यक्ति को उनका जन्मोत्सव मनाना चाहिए । विधायक संजीव राजा ने कहा की अलीगढ़ में शहीद वीरांगना झलकारी बाई जी की प्रतिमा जल्दी ही लगवाई जाएगी । इसके अलावा वीरांगना झलकारी बाई जी के बलिदान को लेकर जो भी उनकी ओर से हो सकेगा वे प्रत्येक संभव प्रयास करेंगे । कार्यक्रम में शामिल हुए पीसीएस अधिकारी जितेंद्र माहौर ने सभी बच्चों को पढ़ने और आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान की । उन्होंने कहा कि बच्चे यदि कड़ी मेहनत और लगन के साथ शिक्षा प्राप्त करें तो वह निश्चित ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं । पीसीएस अधिकारी जितेंद्र माहौर ने कहा कि लक्ष्य को प्राप्त करना कोई बड़ी बात नहीं परंतु उसके लिए निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता है । इस कार्यक्रम के दौरान महामंत्री करण माहौर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज कुमार कोरी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सतीश मूर्ति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता प्रभारी दिलीप कुमार संरक्षक मुकेश माहौर डाइकासटिंग, गिरीश पीतल वाले राजेंद्र प्रसाद सभासद हरिशंकर आजाद जगदीश माहौर नंदकिशोर माहौर प्रेम नारायण माहौर शांति स्वरूप माहौ योगेश माहौर, इंद्रपाल माहौर श्रोतीलाल माहौर संत शरण माहौर प्रवीण कुमार पवन बजाज आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे

अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा

Exit mobile version