Site icon Pratap Today News

अपने दादी-बाबा की 50वीं शादी की सालगिरह को बच्चों ने बनाया यादगार

अलीगढ़ में चल रहे कोरोना संकटकाल को ध्यान में रखते हुए खैर रोड़ स्तिथ इंदिरा नगर निवासी शंकर लाल पुत्र श्यामबाबू ने अपने माता-पिता की 50वीं शादी की वर्षगाँठ को बड़े सूक्ष्म तरीके से मनाया।परिवार के लिए सबसे अहम डीएम चन्द्र भूषण सिंह व एसएसपी मुनिराज के आदेश का पालन करने के साथ-साथ परिवार के बच्चों के मन को रखना भी जरूरी था इसलिए पुत्र श्यामबाबू ने पिता शंकर लाल व माता चम्पा देवी की शादी की सालगिरह को सूक्ष्म रूप से मनाकर परिवार के साथ खशियों को चौगुना किया।इस अवसर पर परिवार के छोटे-छोटे बच्चों ने डांस प्रस्तुत कर बड़ों का मन लुभाया।बच्चों को खुश देखकर दादा दादी की प्रसन्नता देखते ही बन रही थी।इस कार्यक्रम को परिवार के बड़े पुत्र श्यामबाबू व पुत्रबधू लता देवी,मुकेश कुमार पत्नी ज्योति सबसे छोटे बेटे सोनप्रकाश पत्नी नीलम,शीतल,उषा,अल्का ने बढ़-चढ़कर मनोरंजनात्मक बनाया व मुस्कान, संजना,रागिनी,मन्नत,विहान, तन्वी सभी बच्चों ने धूम मचाई।परिवार के प्रेम स्नेह को देखकर दादी-बाबा भूरी-भूरी सराहना कर रहे थे व सभी को अपना शुभाशीष प्रदान कर रहे थे।

अलीगढ़ से संवाददाता
संजय सोनी

Exit mobile version