Site icon Pratap Today News

जिले में प्रधानमंत्री मातृ वंदना पखवाड़ा शुरू

उत्तर प्रदेश के अलीगढ में 21नवम्बर से 4 दिसंबर तक प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक प्रथम गर्भवती व धात्री माताओ को उचित पोषण देना है जिसके लिए प्रत्येक लाभार्थी को लाभ दिलाना है, यह पखवाड़ा प्रत्येक शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में आयोजित किया जा रहा है, ऐसे लाभार्थी जो अभी तक योजना के लाभ से वंचित है सभी अपने क्षेत्र की आशा बहनो से सम्पर्क कर फॉर्म भरवा सकते है जिसके लिए लाभार्थी के सही व अपडेट आधार कार्ड की कॉपी व पासबुक की फोटो कॉपी जिसमे एक सा विवरण हो और एम सी पी कार्ड की फोटो कॉपी देनी है व तृतीय किश्त के लिए उक्त सभी कागज व साथ में शिशु का जन्म प्रमाण पत्र अथवा डॉक्टर व ए.एन.एम. द्वारा प्रमाणित प्रपत्र भी मान्य होगा । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पी.एम.एम.वी.वाई. के नोडल अधिकारी डॉक्टर एस. पी. सिंह ने बताया गया कि योजना के प्रारम्भ से अभी तक कुल 58128 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है व अभी 24915 लाभार्थियों को लाभ दिया जाना शेष है,शेष लक्ष्य की प्राप्ति व लंबित किश्त को समाप्त व अधिक से अधिक लाभार्थियों को दिलाना ही पखवाड़े का उद्देश्य है। आशाओं द्वारा घर घर जाकर योजना के प्रति जागरूक किया जाएगा, वंचित लाभार्थियों को भी योजना के लाभ से लाभान्वित किया जाएगा,पखवाड़े में कुछ गतिविधियां भी रखी गई है जैसे सेल्फी पॉइंट, व पहली गर्भवती व धात्री माता की पिक्चर आदि।

योजना के लाभ:

इस योजना से गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पहले जीवित बच्चे के जन्म के दौरान फायदा होगा । योजना की लाभ राशि डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते से सीधे भेज दी जाएगी । रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी निम्नलिखित किस्तों में राशि भुगतान करेगी ।

पहली किस्त: 1000 रुपए गर्भावस्था के पंजीकरण के समय
दूसरी किस्त: 2000 रुपए,यदि लाभार्थी छह महीने की गर्भावस्था के बाद कम से कम एक प्रसवपूर्व जांच कर लेते हैं ।
तीसरी किस्त: 2000 रुपए, जब बच्चे का जन्म पंजीकृत हो जाता है।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना: (PMMVY) निम्न श्रेणी के गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए लागू नहीं होगी।

  1. जो केंद्रीय या राज्य सरकार या किसी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के साथ नियमित रोजगार में हैं।
  2. जो किसी अन्य योजना या कानून के तहत समान लाभ प्राप्तकर्ता हैं।

अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान

Exit mobile version