Site icon Pratap Today News

हैंड्स फ़ॉर हेल्प संस्था ने The hope हॉस्पिटल के डॉ विभव वार्ष्णेय और पत्नी को शादी की सालगिरह पर फूल माला पहनाकर बधाई दी

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शहर के जाने-माने डॉक्टर व समाजसेवक और दा होप हॉस्पिटल के मालिक डॉ. विभव वार्ष्णेय औऱ उनकी धर्मपत्नी डॉ दीप्ति वार्ष्णेय की शादी वर्षगांठ के अवसर पर हैंड्स फ़ॉर हेल्प संस्था द्वारा उनके रामघाट पर स्थित हॉस्पिटल में जाकर उनको फूल माला पहनाकर और केक कटवाया और गिफ्ट्स देते हुए दोनों को वैवाहिक जीवन की बधाई दी। इस अवसर पर हैंड्स फ़ॉर हेल्प संस्था की ओर से – डॉ० डी०के० वर्मा (सीनियर एडवाइजर) सुनील कुमार (अध्यक्ष) भुवनेश शर्मा (सदस्य) उपस्थित रहे।

अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन

Exit mobile version