Site icon Pratap Today News

अब पढ़ाई की स्तिथि हुई है सामान्य

(जनपद के छात्रों ने कहा कि ऑफलाइन पढ़ाई से अब थोड़ी तस्सली मिली है)

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कोरोना वायरस के भीषण प्रकोप के बाद विद्यार्थियों के हानि को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने विद्यालय खोलने का निर्णय ले लिया है वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो ऑनलाइन पढ़ाई भी लॉक डाउन में चली थी किन्तु उसमें कई बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब जब विद्यालय खुल गए हैं तो बोर्ड कक्षा के विद्यार्थियों के मुख पर खुशी आ गयी है। अब छात्रों को लगता है कि वह बोर्ड परीक्षा को उत्तीर्ण कर सकेंगे। छात्रों को इस बात की बेहद खुशी है कि उनके विद्यालय खुले हैं जिसमे कोरोना प्रोटोकॉल का भी बखूबी ख्याल रखा जा रहा है। वहीं गगन पब्लिक स्कूल के कक्षा 12 के छात्र राम सारस्वत नें बताया कि अब विद्यालय खुले हैं,जिससे सभी विद्यार्थी काफी प्रसन्न हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी छात्र राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हैं। क्योंकि हम सभी को उम्मीद नहीं थी कि विद्यालय खोल दिये जायेंगे।किन्तु अब पढ़ाई हो रही है,जिससे अब परीक्षा का किसी भी प्रकार का कोई भय नहीं रहा है। राम नें यह भी बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई में नेटवर्क सबन्धी कई समस्या अधिक थी और ठीक से ऑनलाइन कक्षा में समझ नहीं आता था। विद्यालय खुलने से पढ़ने में आसानी हो गयी है।

अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन

Exit mobile version