Site icon Pratap Today News

इस्कॉन मंदिर अलीगढ़ में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया गोवर्धन महोत्सव

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ क्षेत्र में स्थित हरदुआगंज इस्कॉन मंदिर में गोवर्धन के उपलक्ष्य में गोवर्धन पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया गया । जिसमें मंन्दिर भंजन कीर्तन और छप्पन भोग का आयोजन किया गया । इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष श्रीमान रसराज प्रभु ने गोवर्धन पूजा पर सुन्दर कथा की, जिसमें उन्होंने भगवान कृष्ण की भक्तवत्सलता के बारे में बताया कि किस प्रकार भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाकर ब्रजवासियों की इंद्र की घनघोर वर्षा से रक्षा की और इंद्र का अहंकार नष्ट किया,और इस प्रकार भगवान कृष्ण का एक नाम गिरिधारी भी पड़ गया । सभी भक्तों ने भाव बिभोर में हो कर हरे राम हरे हरे हरे कृष्ण हरे जय कारों से सभी भक्त भक्ति रस में झूम उठे । इस उपलक्ष्य में रसदास प्रभु ,अमित शर्मा , राहुल नवरत्न , गोविन्द नवरत्न , कनिका नवरत्न , प्रमोद सिंह सीओ अलीगढ़ ,थाना इंचार्ज हरदुआगंज , हिमांशु मित्तल , वीरेन्द्र सिंह चौहान , सूरजमुखी चौहान, आदि भक्तगण मौजूद रहे ।

अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान

Exit mobile version