Site icon Pratap Today News

अलीगढ़ में 21 नवंबर से शुरू होगा पुरुष नसबंदी अभियान

-घर घर जाकर दंपतियों को परिवार नियोजन के प्रति किया जाएगा जागरूक

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा चलेगा । यह पखवाड़ा दो चरणों में चलेगा । पहले चरण में दंपत्ति संपर्क अभियान चलाकर परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रयोग सहित किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में इच्छुक पुरुषों को नसबंदी की सेवा प्रदान की जाएगी ।अलीगढ़ जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी.पी सिंह कल्याणी ने इस संबंध में राज्य स्तर द्वारा आपेक्षित कार्यभार निर्धारित किया है । प्रत्येक शहरी क्षेत्र की अर्बन पीएससी व ग्रामीण क्षेत्र के सीएचसी व पीएचसी के सभी बीपीएम और बीसीपीएम को दो पुरुष नसबंदी व प्रत्येक एएनएम और आशा संगिनी को एक पुरुष नसबंदी का लक्ष्य दिया है । परिवार नियोजन के नोडल व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस.पी सिंह ने बताया कि पुरुष नसबंदी पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 में भी जनसंख्या नियंत्रण के लिए दोस्तों को जागरूक करने के साथ उनकी सहायता से परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति प्रदान करना है । इस पखवाड़े के अंतर्गत आशा और एएनएम घर घर जाकर दंपतियों से संपर्क कर उनका रजिस्ट्रेशन करेंगी । और स्वास्थ विभाग की ओर से आज आमजन से संवेदीकरण कर परिवार नियोजन के स्थाई तथा अस्थाई साधनों के प्रति जागरूक करेंगी । वरिष्ठ परिवार नियोजन विशेषज्ञ यूपीटीएसयू मेहरोज तस्लीम ने बताया कि इस अभियान का आयोजन जनपद और ब्लॉक स्तर पर दो चरणों में किया जाएगा । पहला चरण 21 से 27 नवंबर तक चलेगा । इस चरण में आशा और एएनएम दंपतियों से संपर्क करेंगी और परिवार नियोजन के बारे में जानकारी प्रदान करेंगी ।

अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान

Exit mobile version