Site icon Pratap Today News

इस दीपावली पर माँ सेवा समिति व पुलिस आपदा प्रबंधन यूनिट ने गरीबों में मिठाई और खील बतासे बांटे

इस दीपावली पर माँ सेवा समिति व पुलिस आपदा प्रबंधन यूनिट ने गरीबों के घर किए रोशन

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में माँ सेवा समिति व पुलिस आपदा प्रबंधन यूनिट ने भारत के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विचारों से प्रभावित हो कर और अयोध्या श्री राम मंदिर निर्माण के चलते एक दीया रोड के किनारे पर झुग्गी झोपड़ियों में गरीब बेसहारा की उस कुटिया के नाम जो ना जाने कितने वर्षों से अंधेर में जी रहे हैं। बल्कि उन अंधेरों में ना जाने कितनी दीपावली होली जैसे बड़े – बड़े त्यौहारों को अंधेरे में मनाने पर मजबूर हैं । इन गरीब बेसहारा लोगों को ना तो प्रशासन और ना ही कोई सरकार इन गरीब बेसहारा लोगों की मदद करते हैं । ये लोग खुद अपने आप गड्ढा खोदते हैं। और खुद ही पानी निकालते है । जब पूरा देश लॉकडाउन के समय से कोरोना वायरस जैसी भयानक महामारी से जूझ रहा है। और लोगों के दो वक्त के खाने तक के लाले पड़ रहे हैं । ऐसे समय में माँ सेवा समिति और आपदा प्रबंधन यूनिट की पूरी टीम ने रोड के किनारे रह रहे गरीब बेसहारा लोगों को मिठाई खील बतासे और दीपावली पर अपने घर को रौशन कर ने के लिए दीए देकर व गरीब बच्चों को खाने के चिप्स के पैकेट वांट कर गरीब बेसहारा लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट देने का कार्य किया हैं । जिससे सभी गरीब बच्चों ने मिठाई और खिलौने पा कर बच्चों ने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं । इस अवसर पर आपदा प्रबंधन यूनिट के नोडल अधिकारी गिरीश कुमार गुप्ता,माँ सेवा समिति से नरेन्द्र व्यास, अरविंद कुमार ,अनिल अग्रवाल,देवेन्द्र वार्ष्णेय आदि लोग मौजूद रहे ।

अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान

Exit mobile version