Site icon Pratap Today News

एक तो कोरोना का डर और उस पर ये दीपावली का त्यौहार हम सब को मिल कर रखना है ध्यान

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में टैक्स बार एसोसिएशन के एडवोकेट भुवनेश अग्रवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दीपावली पर घर सजाने के लिए चीन का कोई भी सामान उपयोग में न लाएं । हमारी शहर के जो गरीब लोग फुटपाथ पर फड लगाकर जो सामान जैसे मिट्टी के दीपक लक्ष्मी गणेश खील खिलौने आदि सामान बेचते हैं उन्हीं लोगों से खरीदें क्योंकि वह लोग भी ग्राहक और आमदनी के लिए कड़ी मेहनत करते हैं । दूसरा दीपावली पर कोई भी तेज आवाज वाली आतिशबाजी हो सके तो बहुत कम से कम मात्रा में आतिशबाजी चलाएं जिससे बच्चों और वृद्धों को आतिशबाजी के धुए से परेशानी महसूस ना हो आतिशबाजी चलाते समय सैनेटाइजर का प्रयोग बिल्कुल ना करें और सामाजिक दूरी बनाते हुए मास्क का प्रयोग अवश्य करें । मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि शीघ्र से शीघ्र इस कोरोना महामारी की समस्या से हम सबको निजात मिल सके ।

अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन

Exit mobile version