Site icon Pratap Today News

हैंड्स फ़ॉर हेल्प संस्था 8 महीने से एक गरीब विधवा महिला की दवाई और राशन देकर कर रही है मदत

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में दिन बुद्धवार को हैंड्स फ़ॉर हेल्प संस्था को एक विधवा महिला जिसको पिछले 8 माह से संस्था इस परिवार का ध्यान रख रही हैं । इस परिवार की मुखिया एक विधवा महिला है । और उस महिला के दो बच्चे हैं। संस्था पूरे लॉक डाउन में इस बेसहारा विधवा महिला को महीने का राशन पानी व दवाई, हैंड्स फ़ॉर हेल्प संस्था ने अपने सभी संस्था के मेंबरों के सहयोग से महिला की मदत लगातार की जा रही है। महिला के घर में काफी आथिर्क समस्या है ।

अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान

Exit mobile version