Site icon Pratap Today News

डीएम के निर्देश पर आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) ने की जनपद अलीगढ़ में धारा 144 लागू

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) श्री देवी प्रसाद पाल ने आगामी त्योहार दिनांक 13 नवंबर 2020 को नरक चतुर्दशी, दिनांक 14 नवंबर 2020 को दीपावली, दिनांक 15 नवंबर 2020 को गोवर्धन, दिनांक 16 नवंबर 2020 को भैया दूज/ चित्रगुप्त जयंती, 20 नवंबर 2020 को छठ पूजा, 30 नवंबर 2020 को गुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा दिनांक 19 दिसंबर 2020 को गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस, दिनांक 23 दिसंबर 2020 को चौधरी चरण सिंह जयंती एवं दिनांक 25 दिसंबर 2020 को क्रिसमस डे का त्योहार मनाया जायेगा। वर्तमान में कोविड 19 के चलते अनलॉक 5 एवं अन्य प्रचलित शहर की आपातिक स्थिति है। स्थानीय अभिसूचना एवं अन्य माध्यमों से मुझे ज्ञात हुआ है कि इस अवसर पर कुछ असामाजिक तत्व अलीगढ़ महानगर की शांति व्यवस्था भंग करने की कुचेष्ठा कर सकते हैं जिसको लेकर अलीगढ महानगर क्षेत्र में धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता लागू की गई है। यह आदेश दिनांक 29 अक्टूबर 2020 से दिनांक 27 दिसंबर 2020 तक लागू रहेगा। यदि इससे पूर्व इसे निरस्त न कर दिया जाए। इस आदेश की प्रति समस्त तहसील, थाना, विकास खंड, स्कूलों, नगर पालिका परिषदो/ नगर पंचायतो पर प्रचार-प्रसार हेतु चस्पा कराया जाए। यदि कोई व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करता है तो बिना वारंट गिरफ्तार किया जाएगा तथा धारा 188 आईपीसी के अंतर्गत दंडनीय होगा। यह आदेश संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में लागू होगा।

अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान

Exit mobile version