Site icon Pratap Today News

लवजिहाद के नाम पर हिन्दू तुष्टिकरण की राजनीति कर रही भाजपा रुबीना खानम

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सपा नेता रुबीना खानम ने एक कार्यक्रम के दौरान महिलाओ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ही लव जिहाद पर दिये बयान को समाज में धार्मिक नफ़रत फैलाने वाला बताया उन्होंने कहा कि भाजपा बलात्कारियों पर तो कानून बना नही पा रही है महिलाओ को सुरक्षा देने में वह विफ़ल साबित हो रहे है समूचे उत्तर प्रदेश में महिलाओ के ख़िलाफ़ अपराध चरम पर है बेटियों को अपराधी ज़िन्दा स्वाहा कर रहे है यूपी की अपंग कानून व्यवस्था का लाभ उठाकर पुरे देश के छठे हुए गुंडे बदमाश अपराधी यूपी को अपनी आपराधिक गतिविधियों का केंद्र बनाये हुए है और मुख्यमंत्री जी को लव और जिहाद की पड़ी है उनको नही पता उनकी सरकार की कानून व्यवस्था आज किस मोड़ पर खड़ी है यही कारण है कि सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिये लव जिहाद जैसे धार्मिक बटवारे के मुद्दे लाकर हिन्दू तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है जो समाज में अलगाव एवंम धार्मिक उन्माद पैदा करने वाली है भाजपाई अपनी सत्ता की लालसा में देश के नागरिकों में धर्म के नाम पर बटवारा कर देश की एकता अखण्डता से खेल रहे है जो घोर निन्दनीय है ।

अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा

Exit mobile version