Site icon Pratap Today News

अतरौली में देशी गांव को डीआर यादव ने लिया गोद

पढ़ेगा गांव बढेगा गांव

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में प्रतिष्ठा हेल्पलाइन के चेयरमैन और प्रतिष्ठा आईएएस अकैडमी के डायरेक्टर डॉक्टर डीआर यादव अपनी टीम के साथ अतरौली क्षेत्र के गांव नगला देशी में पहुंचे 2 गांव के समस्त लोगों ने हाथ उठाकर उनका साथ देने का वादा किया और कहा कि आपके द्वारा गांव के लोगों के लिए जिस तरीके से सोचा जा रहा है वह शायद किसी ने पहली बार सोचा है गांव के ही टिंकू यादव और अशोक यादव ने डीआर यादव के मिशन 100 गांव की सराहना उच्च स्तर पर की है और कहा कि डीआर यादव के लिए पूरा गांव सम्मान के साथ साथ उच्च स्तर की दृष्टि से देखता है और आपके द्वारा जो शिक्षा के क्षेत्र में काम किया जा रहा है यह शायद प्रदेश में एक पहली मिसाल है जिसका उदाहरण पूरे जिला को देना चाहिए उन्होंने कहा यह काम जो जन सत्य जनप्रतिनिधियों ने नहीं किया वह आप कर रहे हैं हमारे बच्चे आपके मिशन के माध्यम से सरकारी नौकरियों को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं आपका मार्गदर्शन जरूरत वाली क्षेत्र को विकास के रास्ते पर ले जाएगा पूरे गांव में खुशी की लहर है।

अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन

Exit mobile version