Site icon Pratap Today News

हिन्दू सेना रक्षा दल ने अपने सहयोगी हम और आप वेलफेयर सोसायटी और बजरंग दल के साथ मिलकर लव जेहाद के खिलाफ निकिता तोमर के खूनी तौफीक हत्यारे का पुतला जलाया

हरियाणा के रोहतक में हिन्दू सेना रक्षा दल ने अपने सहयोगी हम और आप वेलफेयर सोसायटी और बजरंग दल के साथ मिलकर लव जेहाद के खिलाफ और निकिता बहन को इंसाफ दिलाने के लिए लव जेहादियों खूनी तौफीक का पुतला जलाया। महिलाओं ने भी कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया। हिन्दू सेना रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष नरेश कमल जी ने कहा कि बहन बेटियों की रक्षा और उनकी इज्जत के लिए हमें कड़े प्रयास करने होंगे। नहीं तो यू ही कोई भी आकर किसी को भी गोली मार जाएगा। ऐसे कुकृत्यो के खिलाफ सभी समाज के लोगो का एक होना इसके लिए अति आवश्यक है। रोहतक के साथ साथ पानीपत और फरीदाबाद में भी विरोध प्रदर्शन किया गया। हम

और आप वेलफेयर सोसायटी के सदस्य विकास मिश्रा जी ने भी सभी साथियों का आभार व्यक्त किया। और बजरंग दल की टीम और हिन्दू सेना रक्षा दल के जिला प्रवक्ता युद्धवीर जी ने कहा कि अपने समाज, महिला उत्थान और संस्कृति को बचाने के लिए हमें निरंतर प्रयास करने होंगे है।
पानीपत और फरीदाबाद की टीम की हम तहे दिल से प्रशंसा करते है। कि निकिता बहन को इंसाफ दिलाने के लिए आज उन्होंने डीसी साब को ज्ञापन सौंपा और उस पीड़ित लड़की उस बेटी के लिए न्याय की मांग की।

हरियाणा प्रभारी
नरेश कुमार

Exit mobile version