Site icon Pratap Today News

एसडीएम गभाना ने प्रातः 5:00 बजे चंडौस-सोमना मार्ग पर ओवरलोड एवं रॉयल्टी चोरी कर गिट्टी,बालू मौरंग का परिवहन करने वाले 5 ट्रकों को पकड़ने की कार्यवाही

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एसडीएम गभाना प्रवीण यादव ने आज प्रातः 5:00 बजे चंडौस-सोमना मार्ग पर ओवरलोड एवं रॉयल्टी चोरी कर गिट्टी बालू मौरंग का परिवहन करने वाले 5 ट्रकों को पकड़ कर थाना चंडौस के सुपुर्द किया जिसमे उन्होंने बताया कि ट्रकों के नंबर हैं एच आर 55 एएफ 0 528, आरजे 05 जीबी 5893,आरजे 40 जी ए 1912,यूपी 81 बीटी 2576 तथा एक बिना नंबर गाड़ी पकड़ी गई सभी गाड़ियों के संबंध में कार्रवाई के लिए आरटीओ अलीगढ़ एवं खनन निरीक्षक अलीगढ़ को अवगत कराया गया है।

अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान

Exit mobile version