Site icon Pratap Today News

अलीगढ़ में पहली बार दूरबीन विधि से किया रीड की हड्डी का सफल ऑपरेशन

डा० तरूण वार्ष्णेय एंव डा० प्रियंका जैन को ऑपरेशन में मिलि सफलता

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ महानगर में एस० एन० हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉ तरुण वार्ष्णेय ने मरीज रमेश कुमार निवासी गभाना की रीड की हड्डी का दूरबीन विधि द्वारा सफल ऑपरेशन किया। पहले मरीज को चलने फिरने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था वह चल भी नहीं पा रहा था पैरों में बहुत कमजोरी भी आ गई थी मरीज ने बहुत परेशान होकर आखिर में डॉ तरुण वार्ष्णेय को दिखाया तो मरीज को L4 L5 डिस्क की शिकायत थी डॉ तरुण वार्ष्णेय ने दूरबीन विधि के माध्यम से मरीज की डिस्क का सफल ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद मरीज का दर्द खत्म हो गया और चलने में भी कोई परेशानी नहीं रही यह अलीगढ़ शहर में दूरबीन विधि के माध्यम से किया गया पहला ऑपरेशन है जिसको एस एन हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डा० तरूण वार्ष्णेय ने किया ऑपरेशन के समय साथ में डॉक्टर प्रियंका जैन का बहुत अहम योगदान रहा।

अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा

Exit mobile version