अब अलीगढ़ से बनेंगे युवा आईएएस पीसीएस अधिकारी
प्रतिष्ठा आईएएस अकैडमी ने स्वागत कर सम्मान किया लोकसेवा आयोग के चेयरमैन का
अलीगढ़ – उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन डॉ अनिरुद्ध सिंह यादव एकेडमी के निदेशक डीआर यादव के आग्रह पर छात्र हित में एकेडमी पहुंचकर सेमिनार को संबोधित किया और ऑनलाइन छात्रों को कैसे पीसीएस और आईएएस में सफल हुआ जा सकता है उस पर बिंदुवार विस्तार से चर्चा की सर ने बताया की 2016 से 2019 तक का कार्यकाल उनका साफ और क्लियर तरीके से बीता जिसमें उन्होंने बड़े बड़े परिवर्तन किए परीक्षा को समय से करवाना 200 नंबर के साक्षात्कार को सो नंबर का किया जिसको कि आने वाले इतिहास में याद किया जाएगा इसके साथ साथ समय से रिजल्ट निकलवाना परीक्षा पर विशेष होकर और छात्र का यदि मुख्य परीक्षा अच्छा हो जाए तो इंटरव्यू के नंबरों की ज्यादा भूमिका नाम के इन सभी बातों पर ध्यान दिया अलीगढ़ में प्रतिष्ठा की सराहना की और ऐसा काम करने के लिए बहुत बधाई दी और कहा अलीगढ़ आने वाले समय में इलाहाबाद की तरह जाना जाएगा इस तरीके से माहौल दिल्ली में है वही माहौल में भी बन सकता है लोक सेवा आयोग छात्र हित में कुछ भी करने के लिए अपना समर्थन देने की बात की है उन्होंने एक लंबे समय तक छात्रों को फेसबुक और यूट्यूब लाइव होकर संबोधित किया प्रश्नों के उत्तर दिए और लोक सेवा आयोग की किस तरीके से परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं उनकी बारीकियां बताएं लोक सेवा आयोग के चेयरमैन के साथ में एकेडमी के निदेशक दिनेश सिंह चंद्रमा यादव अजय प्रताप साथ में रहे।
अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा