Site icon Pratap Today News

यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास करने की खुशी में बँटे लड्डू

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में माँ सरस्वती हाई डिज़िटल लाइब्रेरी की छात्रा ऋतु चौधरी ने यूपीएससी 2020 की प्रारम्भिक परीक्षा अच्छे नम्बरों के साथ उत्तीर्ण कर जनपद अलीगढ़ का नाम रोशन किया है। जिसके उपलक्ष में लाइब्रेरी में फल व मिष्ठान वितरण किया गया। सभी छात्रों ने ऋतु से फोन पर बात करते हुए बधाई दी व आने वाली मुख्य परीक्षा के लिये अग्रिम शुभकामनायें दी। ऋतु ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मैं अपनी सफलता का श्रेय माँ सरस्वती हाई डिज़िटल लाइब्रेरी को देती हूँ।। सन्दीप चौधरी सर की देखरेख में संचालित माँ सरस्वती हाई डिज़िटल लाइब्रेरी में बेहतर माहौल के चलते परीक्षा में सफलता मिल सकी। सर ने अलीगढ़ में जो पढ़ाई का माहौल दिया है वह वाकई में सराहनीय है। निदेशक सन्दीप चौधरी ने भी छात्रा ऋतु चौधरी को बधाई देते हुए मुख्य परीक्षा की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।

अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन

Exit mobile version