Site icon Pratap Today News

अशोका गुरु आर्ट्स एसोसिएशन व पत्रकार समाज कल्याण समिति के बैनर तले नवरात्रि व दशहरे के अवसर पर कन्या पूजन का कार्यक्रम हुआ

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अशोका गुरु आर्ट्स एसोसिएशन व पत्रकार समाज कल्याण समिति के बैनर तले नवरात्रि व दशहरे के अवसर पर समाज सेवी प्रेमलता सिंह के माध्यम से कन्या पूजन का कार्यक्रम नगला मसानी अम्बेडकर नगर की खटीक धर्मशाला में किया गया। कार्यक्रम में 81 कन्याओं का विधिवत चुनरी उड़ा कर पूजन किया गया तथा चना हलवा का प्रसाद भोग स्वरूप वितरित किया समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने कन्याओं का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया एवम् कन्याओं को धनराशि में 11 – 11 रुपए भेंट स्वरूप प्रदान किए गए ।

कार्यक्रम में कन्याओं ने कविता चुटकुला और पढ़ाई संबंधित पहाड़े आदि सुनाए। समाज सेवी प्रेमलता सिंह ने सभी कन्याओं को प्रोत्साहित करने के लिए कहा कि प्रत्येक लड़की को मां दुर्गा की तरह स्वयं में पूर्ण सक्षम, शिक्षित ,व हर लड़ाई से लड़ने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत होना चाहिए। जिससे वह प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ें । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष माननीय सूरजभान बघेल जी मंडल अध्यक्ष कुंवर ,आरिफ अली , जिला महिला अध्यक्ष रजनी रावत जी, उपाध्यक्ष संगीता चौधरी, जिला सचिव जोति कपूर ,मंडल संगठन मंत्री भानु प्रकाश सैनी जी जिला महा सचिव रघुनाथ सिंह, लोधी जी जिला सचिव भुवनेश शर्मा एवं अरुण कुमार आदि ने अपने संबोधन में मातृशक्ति को बढ़ावा देते हुए कन्याओं के उत्थान के लिए हर संभव मदद करने का आह्वान किया कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष पवन गांधी ने किया अतिथियों का आभार समाज सेवी प्रेमलता सिंह ने किया इस अवसर पर जतिन बघेल हेमंत शर्मा अकील अहमद नेहा सिंघल श्री मती दुर्गेश जी अध्यापिका, श्री मती सत्यवती, पिंकी, सरोज, कुसुम ,रूपवती, आदि सभी ने कार्यक्रम में सहयोग अपना दिया

अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा

Exit mobile version