Site icon Pratap Today News

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन शक्ति अभियान शुरू करने पर पूर्व मेयेर शकुन्तला भारती ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद किया

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ महानगर की पूर्व मेयेर शकुन्तला भारती ने कहा हम नारी को व्यावहारिक जीवन में भी शक्ति के रूप में प्रस्तुत कर सके इस भाव को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नई योजना को आरंभ किया है । इस मिशन शक्ति का महिला डेस्क शुभारंभ थाना बन्ना देवी

थाना देहली गेट पर शकुन्तला भारती पूर्व महापौर ने किया । इस मोके पर बन्ना देवी के थानाध्यक्ष धीरेन्द्र मोहन शर्मा , देहली गेट थाने के थानाध्यक्ष असीम सिंह , भाजपा के महानगर महामन्त्री वैभव गौतम ,राजेन्द्र पथिक राजेन्द्र शर्मा, महेश सक्सेना ,सौरव माहेष्वरी , जीतू वार्ष्णेय प्रमोद सिंघल , भगतसिंह ,लोकेश शास्त्री आदि लोग उपसिथत रहे ।

अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा

Exit mobile version