Site icon Pratap Today News

01 नवम्बर को आयोजित होने वाली ई-लोक अदालत से पूर्व प्री-ट्रायल बैठक का आयोजन सम्पन्न

उत्तर प्रदेश एटा – राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 01.11.2020 को आयोजित होने वाली ई-लोक अदालत से पूर्व दिनांक 22.10.2020 को माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा मृदुलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में केन्द्रीय सभागार में बैठक (प्री-ट्रायल) का आयोजन किया गया। प्री-ट्रायल का संचालन प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा सौरभ कुमार वर्मा द्वारा किया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा, बीमा कम्पनी के प्रतिनिधियों तथा पक्षकारों के मध्य सुलह-समझौता के आधार पर अधिक से अधिक वाद निस्तारित किये जाने हेतु अपील की गयी तथा दिनांक 01.11.2020 को होने वाली ई-लोक अदालत में न्यायिक अधिकारियों को उनके द्वारा अधिक से अधिक वाद निस्तारित किये जाने के लिए निर्देशित किया गया। इस प्री-ट्रायल में न्यायिक अधिकारियों एवं बीमा कम्पनी के विद्धान अधिवक्ताओं के बीच आपस में विचार-विमर्श करके अधिक से अधिक निस्तारण हेतु वादों को नियत किया गया। इस प्री-ट्रायल बैठक उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारीगण द्वारा अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु प्रयास किया गया ताकि आगामी ई-लोक अदालत को सफल बनाया जा सके। इस बैठक में जनपद न्यायालय में स्थित विभिन्न न्यायालयों द्वारा 90 वाद नियत किये गये, जिनमें आगामी ई-लोक अदालत की तिथि नियत की गयी। इस प्री-ट्रायल बैठक में नोडल आफीसर लोक अदालत मनीष कुमार-Ⅰद्वारा न्यायिक अधिकारीगण से आग्रह किया गया कि वे दिनांक 01.11.2020 को आयोजित होने वाली ई-लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु अपने-अपने न्यायालयों में अधिक से अधिक वाद निस्तारण हेतु चिन्हित करें एवं अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करें। इस प्री-ट्रायल बैठक में न्यायिक अधिकारीगण/अपर जनपद न्यायाधीक्ष खलीकुज्जमा, रमेश, सुश्री पारूल जैन, मनीष कुमार-Ⅰ, कुमार गौरव, विनोद कुमार, कैलाश कुमार, रितेश सचदेवा, एवं श्रीमती रीमा मल्होत्रा, आदि उपस्थित रहे, इसके अलावा उत्तर प्रदेश राज्य सडक परिवहन निगम के प्रतिनिधि एवं बीमा कम्पनी के विद्वान अधिवक्तागण भी उपस्थित रहे।

अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान

Exit mobile version