Site icon Pratap Today News

मिशन शक्ति की सार्थकता को सिद्ध करते हुए किड्स केयर ने किया नारी शक्ति का सम्मान

हुआ विचार गोष्ठी का भी आयोजन

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में नवरात्रि के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मिशन शक्ति अभियान की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए महानगर के किड्स केयर रामघाट रोड पर नारी शक्ति का सम्मान किया गया।इस अवसर पर नारी सुरक्षा स्वाबलंबन और सम्मान की बात की गई जबकि सामाजिक परिवर्तन में महिलाओं की भूमिका को लेकर आयोजित की गई विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने अपने अपने विचार भी रखे।कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत दीप प्रज्वलन के साथ की गई जिसके बाद यहां उपस्थित अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया गया।खास बात ये है कि इस विचार गोष्ठी में यूथ फ़ॉर नेशन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. बैरिंदम गुणाकर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सिर्फ भारत देश में भी मातृभूमि को माता का दर्जा दिया जाता है और हमारे देश के संस्कार परम्पराओं के भी वाहक हैं।उन्होंने कहा कि नारी शक्ति युगों युगों से सम्मानित रही है बशर्ते हमें इस बात का संकल्प लेना चाहिए कि मन वचन व कर्म से कहीं इसका अपमान न होने पाए।डॉ.बैरिन्दम गुणाकर के अनुसार जिस प्रकार देवता सभी के दाता होते हैं,उसी तरह नारी शक्ति भी लालन पालन से लेकर भरण पोषण तक भी सदैव देने का ही कार्य करती है।अंत में डॉ. गुणाकर ने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में बच्चों के अंदर अलगाव का जो भाव आता है उसे दूर करने की आवश्यकता है जबकि इसके लिए परिवार में समरसता लाने चाहिए तभी हमारे संस्कार भी प्रबल बनेंगे।विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विभाग प्रचारक जितेंद्र ने संस्कार के साथ साथ पूजा व कुटुंब प्रबोधन पर सर्वाधिक बल दिया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.आशा राठी ने की जबकि इनके अलावा यहां डॉ.जॉली वार्ष्णेय,डॉ.नम्रता भारद्वाज,डॉ. रचना अग्रवाल,संजना सिंह ने भी नारी शक्ति की समाज में परिवर्तन के प्रति भूमिका पर अपनी अपनी राय रखी।इस दौरान यहां नवरात्रि के उपलक्ष्य में उन महिला कार्यकत्रियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया जो महिला कार्यकत्रियां समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रहकर महिलाओं में निरन्तर जनजागरूकता लाने का कार्य कर रहीं हैं।मिशन शक्ति के तहत किड्स केयर हॉस्पिटल पर रखे गए इस कार्यक्रम में यहां पर द हॉप क्रिटिकल केयर सेंटर के सीएमएस डॉ.अनूप कुमार,डॉ. डी.के.वर्मा,डॉ गौरव गर्ग,नीरज गुप्ता,राजकुमार चौहान,संजय पंडित,चाइल्डलाइन समन्वयक शुचिता चौधरी,नीलम सैनी,लक्ष्मी देवी,मेधा शर्मा,रुचि सक्सेना, मोनिका,निधि शर्मा,प्रियंका, शुभम शर्मा,रमेश राजपूत समेत अनेक प्रबुद्धजन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम का संचालन उड़ान सोसायटी के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने किया साथ ही कार्यक्रम के अंत में किड्स केयर के संचालक और प्रमुख युवा समाजसेवी डॉ.विभव वार्ष्णेय और उनकी पत्नी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ.दीप्ति वार्ष्णेय ने सभी आगंतुकों का कृतज्ञ आभार जताया।

अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा

Exit mobile version