उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बजरंगदल द्वारा अलीगढ़ महानगर के श्री वार्ष्णेय मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा व भव्य महाआरती का आयोजन सम्पन्न हुआ, उक्त आयोजन के सम्बंध में जानकारी देते हुए महानगर बजरंगदल संयोजक गौरव शर्मा ने बताया कि विगत एक सितंबर से निरन्तर व नित्य यह आयोजन महानगर के विभिन्न मंदिरों व पवित्रस्थलों पर जारी है यह आयोजन इस श्रृंखला का 50 वाँ आयोजन है जो गीता जयंती 18 दिसम्बर तक निरन्तर जारी रहेंगे और कुल 108 कार्यक्रम इस श्रृंखला में आयोजित किये जायेंगे। इस कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए
गौरव शर्मा ने कहा कि भारत राष्ट्र को आततायी शक्तियों पर विजय दिलाने , युवाओं को सनातन हिन्दू संस्कृति से सम्बद्ध करने व समाज में वीरत्व का भाव जागृत करने को यह कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, उन्होने यह भी बताया कि 100 वार हनुमान चालीसा का पाठ अनवरत करने से हनुमान चालीसा सिद्ध हो जाती है और भक्त को हनुमान जी का परम् आशीर्वाद प्राप्त भी होता है।उक्त कार्यक्रम में कॉरोना महामारी से बचने के लिए भी सभी आवश्यक उपाय किये गए । कार्यक्रम व्यवस्था सुचारू बनाने के उद्देश्य से सर्व व्यवस्था प्रमुख अमित भारद्वाज, व्यवस्था प्रमुख हर्ष कुमार, सुरक्षा प्रमुख अजय गुप्ता, मास्क वितरण प्रमुख अजय आजाद, दीप सज्जा प्रमुख नितिन गुप्ता, वाहन व्यवस्था प्रमुख कृष्ण कुमार, प्रसाद वितरण सुनील कुमार मनोनीत किये गए थे।
बजरंगदल संयोजक ने बताया कि सामूहिक हनुमानचालीसा पाठ व भव्य महाआरती के दौरान महानगर संघ चालक अजय वार्ष्णेय नगर विधायक संजीव राजा, नगर प्रचारक धर्मेंद्र जी, भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि पाल सिंह, मुकेश राजपूत आहुति अध्यक्ष अशोक चौधरी, विश्व हिंदू परिषद के योगेश बहन जी, भगत सिंह, केदार सिंह, आलोक याजनिक, जगवीर किशोर शर्मा कार्याध्यक्ष शेखर शर्मा, बजरंग दल के मयंक कुमार, रितेश वर्मा, सुभ्रान्त वार्ष्णेय, अमित भारद्वाज, मोनू पंडित, ललितेश कुमार, अजय आजाद, विशाल, आशु सक्सेना, अजय गुप्ता, कान्हा पंडित, गोलू पंडित, गोपाल कुमार, अमन कुमार, जतिन , सतीश, केशव चौधरी आदि उपस्थित थे।
अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा