उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अलीगढ़ के सहायक आयुक्त खाद्य रामनरेश एवं अभीहित अधिकारी अलीगढ़ सर्वेश मिश्रा के संयुक्त निर्देशन में एक टीम द्वारा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अलीगढ़ अक्षय प्रधान के नेतृत्व में ताला नगरी स्थित फ़र्म कलश फूड प्रोडक्ट से तीन नमूने वास्ते जान संग्रहित करते हुए 396 लीटर मौके पर पाए गए इंट्रस्टी फाइट fat को सीज किया गया वहीं ताला नगरी स्थित एक अन्य प्रतिष्ठान Gau फूड प्रोडक्ट से दो नमूने वास्ते जांच संग्रहित करते हुए मौके पर पाए गए दूषित 90 लीटर fat को जप्त किया गया। खाद्य दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी , अजय कुमार वर्मा, ओमवीर सिंह, अनिल कुमार सिंह , प्रमोद कुमार यादव, प्रभु चौधरी उपस्थित रहेl वही दूसरी टीम द्वारा राजीव कुमार,खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व मे चंदौस स्थित नरेंद्र कुमार के मिठाई की दुकान से बर्फी का नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया । खाद्य दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भगवत सिंह उपस्थित रहे। वहीं तीसरी टीम द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी कृपा शंकर के नेतृत्व में दादो स्थित सतीश वा हरि ओम मिष्ठान भंडार से क्रमशः बर्फी व खोए का नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया। खाद्य दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी , सैयद अब्दुल्लाह, मनोज कुमार , अमर बहादुर सरोज उपस्थित रहे।
अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान