उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में विगत दिनों में थाना देहली गेट के मोहल्ला खटीकान में हुई दुर्घटना के दृष्टिगत डीएम चंद्र भूषण सिंह ने शहर में अंदर संचालित खतरनाक श्रेणी में आने वाली औद्योगिक व व्यवसायिक फैक्ट्रियां को जांच करने के आदेश दिए गए थे। इन्हीं आदेशों के क्रम में एसीएम 2 श्री रंजीत सिंह ने थाना सिविल लाइन क्षेत्र के झा कंपाउंड में चल रहे हार्डवेयर फैक्ट्री (इंडियन मेटल वर्क्स) का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।जिसमे एसीएम 2 ने बताया कि फैक्ट्री के मालिक हितेंद्र नाथ झा है तथा फैक्ट्री सघन आबादी के अन्तर्गत बिना किसी विभाग के विभागीय अनुमति का चल रही थी तथा फैक्ट्री को जिलाधिकारी महोदय द्वारा गठित टीम जिसमें अग्नि सुरक्षा, जीएसटी, अलीगढ़ विकास प्राधिकरण,प्रदूषण विभाग व पुलिस विभाग के सहयोग से बंद कराया गया तथा सभी विभागीय अधिकारियों को अपने स्तर से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।सघन आबादी के अन्तर्गत खतरनाक उद्योगों पर लगातार करवाईं जारी रहेगी।
अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान