Site icon Pratap Today News

मातारानी मन्दिर तुर्कमान गेट माता रानी मन्दिर पर लगी लंबी लाइन

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पाँच वे नवरात्र के दिन माँ स्कन्दमाता की पूजा हुई जिसमें माँ के भक्तों के द्वारा मंदिर पर केले और सेब का वितरण हुआ सुबह से ही माता के दर्शन के लिए भक्तों की लम्बी लम्बी लाइन लगने लगी अपनी मन की मुराद पूरी करने के लिए भक्तो ने माँ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस पथवारी माता पर बहुत बहुत दूर से लोग आते है ये मंदिर सैकड़ो वर्ष पुराना है जिसकी सेवा यहाँ रहने वाले कोरी कोली समाज के लोग करते है नवरात्र के आखरी दिन नवमी पर हलवा चने का प्रसाद वितरण किया जाता है ये मंदिर प्राचीन समय से ही अपने वरदान के लिए प्रख्यात है सेवक इन्द्रपाल सिंह ,सतीश माहौर, अमृत लाल, धर्मवीर , जय प्रकाश, देविंदर माहौर , सुमित , मनोज, विशाल, पंकज, अनुज, सचिन, मन्नू , सुधा देवी आदि।

अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा

Exit mobile version