Site icon Pratap Today News

विश्व हिन्दू परिषद मातृ शक्ति की महानगर सयोजिका नीलम वार्ष्णेय के घर पर नारियल में प्रकट हुए बाबा बर्फानी

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भक्त की भक्ति से खुश होकर माता रानी के नवरात्री पावन पर्व पर विश्व हिन्दू परिषद मातृ शक्ति की महानगर सयोजिका नीलम वार्ष्णेय को माता स्वरूप माँ दौलता वाली माता के मंदिर में चढ़ाये गये नारियल में बाबा भोले नाथ की अमरनाथ पिंडी के रूप में दर्शन हुये , जो अपने में एक चमत्कार है। नीलम वार्ष्णेय ने बताया की प्रसाद के रूप में जो नारियल माँ के चरणों में चढ़ाया था। तो मन्दिर के पुजारी जी ने नारियल की भेंट चढ़ा कर माँ का प्रसाद दिया था। तो उसी प्रसाद रूपी नारियल को जब नीलम घर लेकर आई तो देखा की उस प्रसाद रूपी नारियल में बाबा भोले नाथ की बर्फानी पिंडी के दर्शन हुये।

अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा

Exit mobile version