Site icon Pratap Today News

माँ सरस्वती सांस्कृतिक क्लब की संस्थापिका रेशू अग्रवाल ने नवरात्रि के अवसर पर मां चंद्रघंटा की पूजा का महत्व बताया

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में नवरात्रि के तृतीय नवदुर्गा पूजन के अवसर पर नौरंगाबाद की रेशू अग्रवाल ने मां चंद्रघंटा का पूजन किया । रेशू अग्रवाल ने बताया कि वैसे तो मां की पूजा कभी भी कर सकते हैं लेकिन नवदुर्गा में मां का पूजन करने का फल बहुत ही पुण्यमय और लाभदायक होता है मां के समान कोई दयालु नहीं होता है मां हमेशा अपने बच्चों पर कृपा बनाए रखती है इसलिए बच्चों का भी फर्ज है कि वह मां को ना भूलें क्योंकि मां मां होती है।

अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन

Exit mobile version