उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में नवरात्रि के तृतीय नवदुर्गा पूजन के अवसर पर नौरंगाबाद की रेशू अग्रवाल ने मां चंद्रघंटा का पूजन किया । रेशू अग्रवाल ने बताया कि वैसे तो मां की पूजा कभी भी कर सकते हैं लेकिन नवदुर्गा में मां का पूजन करने का फल बहुत ही पुण्यमय और लाभदायक होता है मां के समान कोई दयालु नहीं होता है मां हमेशा अपने बच्चों पर कृपा बनाए रखती है इसलिए बच्चों का भी फर्ज है कि वह मां को ना भूलें क्योंकि मां मां होती है।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन