Site icon Pratap Today News

उदय सिंह जैन कन्या इंटर कॉलेज की छात्र-छात्राओं द्वारा चलाया गया कोविड-19 के प्रति जन जागरूकता अभियान

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को कोरोना को लेकर समाज में व्याप्त उदासीनता को दूर करने को लेकर तथा जन जागरूकता का प्रसार करने के उद्देश्य से श्री उदय सिंह जैन कन्या इंटर कॉलेज के द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से प्रतिभागी छात्र तथा छात्राओं ने लोगों से कोरोना के लिए जारी प्रशासनिक गाइडलाइन्स का पालन करने का आह्वाहन किया। तथा सभी को मास्क वितरित किए और नारे लगाए गए कि अभी बीमारी खत्म नही हुई है, मास्क लगाना है, शोसल डिस्टेन्स के साथ रहना है, इस प्रकार से बच्चों द्वारा नारे लगाए गए। इस नाटक के माध्यम से अपील की गई कि लोगों को कोविड 19 के प्रसार को गंभीरता से लेना चाहिए और मास्क पहनना, साबुन से बार बार हाथ धोना, सेनिटाइजर का प्रयोग करना, शोसल डिस्टेनसिंग का पालन करना तथा आरोग्य सेतू एप का प्रयोग करना जैसी जरूरी जीवन शैली को अपनाना चाहिए। इस मौके पर वाहनों को रोककर जिन्होंने मास्क नहीं पहने थे उन्हें मास्क वितरित किए।

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता

Exit mobile version