Site icon Pratap Today News

नवरात्रि पर नहीं उठा मन्दिर के पास से मलबा भक्तों को होती परेशानी

सराय लवरिया में पड़ा है कई दिनों से मलबा उठने का नाम नहीं ।

अलीगढ़ – आज मौहल्ला सराय लवरिया के अन्दर डा0 बीर आर अम्बेडकर चौक में पिछले पांच महीनों से इटा अद्धे का मलबा पड़ा हुआ है जो कि यहां पर मौहल्ले वालों को इससे काफी परेशानी होती है सराय लवरिया निवासियों ने वहां के स्थानीय पार्षद से भी इस बारे में में शिकायत की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं है स्थानीय निवासी अरूण गौतम का कहना है कि नवरात्रि शुरू हो गये हैं और यहां मन्दिर के पास काफी लम्बे समय से मलबा पड़ा है जो कि हटने का नाम नहीं ले रहा है मन्दिर में जाने वाले भक्तों को इससे काफी परेशानी होती है।

अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा

Exit mobile version