Site icon Pratap Today News

भारतीय किसान यूनियन भानु की एक पंचायत धनीपुर मंडी में हुई

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भारतीय किसान यूनियन भानु की एक पंचायत धनीपुर मंडी में हुई जिसमें धान के 12 सौ से 15 सौ रुपए प्रति कुंतल पर मंडी में बिकने एवं सरकारी धान क्रय केंद्र पर एक गाना ना खरीदे जाने पर चिंता व्यक्त की पंचायत की अध्यक्षता करते हुए एस के सिंह राना जी ने कहा अलीगढ़ एवं उसके आस पास के जिलों मैं मोटा धान होता ही नही तो इन केंद्रों पर अन्य अच्छे धान को क्यो नही खरीदा जा रहा इससे सरकार को क्या नुकसान है । प्रदेश महासचिव डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह ने कहा सभी मंडियो के व्यापारी किसान के धान को नही खरीद पा रहे और 3 से 4 दिन तक किसान मंडियो मे पड़ा हुआ तो क्या एक क्रय केंद्र पर धान खरीदा जा सकता है इसलिये प्रत्येक मण्डी मैं क्रय केंद्र खोलकर प्रत्येक वैरायटी के धान को उस केंद्र पर खरीदा जाए प्रदेश संगठन मंत्री श्रवण कुमार बघेल ने कहा कि अब किसान ने एकजुट होकर आवाज नही उठाई तो किसान मुर्गे की कटता रहेगा और आत्म हत्या करने पर मजबूर होगा । पंचायत में निर्णय लिया गया कि प्रशासन को एक ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जाए कि यदि प्रत्येक मंडी में क्रय केंद्र खोलकर धान को नही खरीदा गया तो किसान एवं किसान संगठन आंदोलन करने पर मजबूर होंगे एवं ज्ञापन ए सी एम सेकंड को दिया। जिला अध्यक्ष युवा अनिल पण्डित ने कहा कि यदि हमारी मांगे 2से 3 दिन में नही मानी गयी तो भारीय किसान यूनियन भानु सभी मंडियों में ताला डालकर धरना प्रदर्शन करेगी जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी पंचायत मेंकिसानों ने कहा कि हममंडी में चार चार दिन तक धान तुलवाने के इंतजार में पडे है किंतु कोई भी मंडी का अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी सुध लेने वाला नहीं है ऊपर से धानका रेट 1 दिन पहले 16 सो रुपए लगाया जाता है तो अगले दिन उसी धान को व्यापारी एवं दलाल पंद्रह सो रुपये प्रति कुंतल में खरीदने का दबाव बनाते हैं और यह सब प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है । जिला महासचिव भूपेंद्र शर्मा ने पंचायत में भाजपा के द्वारा बनाए गए किसान विरोधी कानून पर भी रोष व्यक्त किया गया और किसानों ने इस कानून की कमियों को गिनाया पंचायत में राज ठाकुर ,कृष्णा ठाकुर विकास लोधी, हरेंद्र बघेल ,अरुण प्रताप सिंह,सुधेश,चिंटू सिंह,मानवेन्द्र सिंह, लक्षमण सिंहसहित सेकड़ो किसान उपस्थित रहे।

अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन

Exit mobile version