उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में महावीर गंज में एक व्यापारी को व्यापारी के दुकान के लेवर को पीटा श्री राम साडी वाले और बल्लभ साड़ी वालों के बीच में हुई झडप । बताया जाता है कि बल्लभ साड़ी वाले राम बाबू गुप्ता सराय हरनारायण ने ऊपर कोट से कुछ असामाजिक तत्व के लडके बुला कर दुसरी पार्टी मनीष अग्रवाल सिद्धेशवर मन्दिर श्री राम साडी वालों पर हमला कर दिया और उनकी लेवर गौरव वार्ष्णेय को बुरी तरह से दस पन्द्रह लड़कों ने पीटा। घायल व्यक्ति ने थाना देहलीगेट में तहरीर दी। मौके पर पहुंचे भाजपा नेता पुर्व महापौर शकुन्तला भारती, ब्रजेश कंटक, संजय शर्मा, अंकुर शिवाजी, मयंक कुमार, हनी बजाज, विनीत ओम वार्ष्णेय, जितेन्द्र कुमार, विशाल देशभक्त पहूंचे।
अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा