Site icon Pratap Today News

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मनाया गया ग्लोबल हैण्ड वाशिंग डे

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मनाया गया हैंड वाशिंग डे ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी पी सिंह कल्याणी ने कहा लोगों को हाथ धोने के फायदे के प्रति जागरूक करने के मकसद में ग्लोबल हैंडवाशिंग की शुरुआत सन 2008 में की गई थी जब से हर साल ग्लोबल हैंड वाशिंग डे मनाया जाता है। इस साल के ग्लोबल हैंडवाशिंग डे की थीम, “सभी के लिए स्वच्छ हाथ” निर्धारित की गयी है । इस साल हम सभी ने हाथ की स्वच्छता के महत्व को बखूबी  समझा है ।  कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सबसे प्रभावी तरीका ठीक तरह से हाथ धोना है जिससे संक्रमण का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है । डब्ल्यूएचओ के वैश्विक सुझावों में कोविड-19 महामारी को रोकने और नियंत्रित करने और इसे व्यवहार में लाने के लिए हाथ की स्वच्छता का लक्ष्य रखा गया । इसके लिए हाल ही में डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ की अगुवाई में ‘हैंड हाइजीन फॉर ऑल ग्लोबल इनिशिएटिव’ लांच किया गया । हाथ की स्वच्छता हमारे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का ही एक हिस्सा है क्योंकि सिर्फ साबुन से अच्छी तरह हाथ धुल लेने से ही कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है, रोगाणु कई माध्यमों के जरिये से हमारे शरीर में फैलते हैं। उनमें से एक हमारे हाथ भी बीमारी का एक बड़ा जरिया हैं जिसकी वजह से सबसे ज्यादा बच्चों में संक्रमण व गंभीर बीमारियों जैसे डायरिया, वायरल संक्रमण आदि का खतरा बना रहता है । हम लोग दिनभर में कई प्रकार की चीज़ों को छूते हैं। साथ ही भोजन भी हाथ से ही करते हैं। इन्हीं हाथों से हम अपने नाक व मुंह को भी छूते हैं। इसलिये एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी यह संक्रमण फैलने का सबसे आसान तरीका बन जाता है । संक्रमण से बचाव का सही तरीका 6 चरणों में ठीक तरह से हाथ धोना है । यही हमारे बेहतर स्वास्थ्य की ओर एक अच्छी पहल होना चाहिए ।इस कार्यक्रम के दौरान सीएमओ डॉक्टर बीपी सिंह, नोडल अधिकारी डॉ एस पी सिंह, सीएमओ कार्यालय के वित्त लेखा अधिकारी मनोज कुमार, जिला प्रशासनिक अधिकारी रोहित सक्सेना, लखनऊ कोविड-19 के सुपरवाइजर अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र, व कर्मचारी आदि स्टाफ सहित इस हैंडवाशिंग डे पर इस अवसर पर शामिल रहे !

हाथ धोना कब-कब है जरूरी : 

शौच के बाद , खाना बनाने व खाने से पहले , मुंह, नाक व आंखों को छूने से पहले वह छूने के बाद में खाँसने व छींकने के बाद, घर की साफ-सफाई करने के बाद , स्वच्छता के बाद, छोटे बच्चों को गोद में लेने से पहले, और हाथ में समय-समय पर धोते रहे किसी बीमार व्यक्ति से मिलकर आने के बाद व पालतू जानवरों से खेलने के बाद ।

अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा

Exit mobile version