उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ पुरुषोत्तम मास में कमला एकादशी के पावन पर्व पर प्राचीन सिद्ध पीठ श्री गिलहराज हनुमान मन्दिर प्रांगण में विराजमान श्रीखाटू श्याम बाबा का पुष्पों से भव्य श्रृंगार किया गया। महंत योगी कौशल नाथ ने श्याम बाबा का श्रृंगार किया व माखन व मिश्री का प्रसाद भगतों को वितरित किया गया। विदित हो अधिक मास की एकादशी का विशेष महत्त्व माना जाता है। यह श्रंगार हर एकादशी किया जायेगा। कार्यक्रम में पुजारी कृष्णा व अरविन्द एवं लोकेश गोयल इत्यादि उपस्थित रहे।
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता