Site icon Pratap Today News

देहली गेट खटीकान चौराहे पर एक बड़ा विस्फोट जिसमें आधे दर्जन के करीब लोग घायल हैं और दो लोग मलबे में दबे होने की सूचना है

टॉय पिस्टल बनाने की फैक्ट्री में हुआ हादसा कई मकान चपेट में

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ महानगर देहली गेट के खटीकान चौराहे के पास एक कारखाने में विस्फोट होने के बाद यहां चारों ओर हाहाकार और अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया।बताया जा रहा है कि यह धमाका टॉय पिस्टल बनाने वाली एक फैक्ट्री में सिलेंडर फटने से हुआ जबकि इसकी गूंज यहां कई किलोमीटर तक सुनाई दी और क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन मकानों की छतें भरभरा कर गिर गईं।आपको बता दें कि रिहायशी इलाके में चलने वाले कल कारखाने कभी-कभी लोगों के लिए कितने घातक सिद्ध होते हैं इसकी बानगी देहली गेट खटीकान चौराहे पर हुए हादसे में साफ तौर पर देखी जा रही है। बताया जाता है कि यहां सतेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति की टॉय पिस्टल बनाने वाली फैक्ट्री है जिसमें सिलेंडर फट जाने से जबरदस्त विस्फोट हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो यह विस्फोट इतना भयंकर था जो यहां आसपास के लगभग आधा दर्जन मकानों की छतें गिर गई साथ ही आसपास के घरों में शीशे चटकने के अलावा ब्लास्ट की गूंज दूर दूर तक सुनी गई।इधर इस गंभीर हादसे के बाद यहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और पल भर में चीखपुकार का माहौल पैदा हो गया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस व दमकल की गाड़ियों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया और एंबुलेंस की सहायता से घायलों को उपचार के लिए रवाना किया गया।यहां घायलों में भीमा,विक्की,मानसी,कांति, मनोज,राहुल,बबलू और गोपाल के नाम शामिल हैं जबकि मृतकों की संख्या का अभी तक कोई सही आकलन नहीं हो पाया है।

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता

Exit mobile version