मुख्यमंत्री कराएं पीड़ित परिवार और आरोपी परिवार की निष्पक्ष जांच – डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ ने हाथरस काण्ड के विरोध में एक ज्ञापन क्षेत्राधिकारी प्रथम को माननीय मुख्यमंत्री महोदय को सम्भोदित ज्ञापन दिया जिसमें निष्पक्ष जांच की मांग की गई,आरोपी एवं पीड़ित परिवार का नार्को टेस्टर पॉलीग्राफिक टेस्ट कराया जाए,पीड़ित परिवार के 14 सिंतबर से बार बार बयान बदलने की जांच कराई जाए ,जब मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई तोफिर 376 किसके दबाब मैं बढ़ाई गई उन राजनेताओ ओर ऐसे अधिकारियो की जांच कराकर उन पर कार्यवाही की जाए और निर्दोषो को छोड़ा जाए। ज्ञापन देने वालो मैं डॉ राजेश सिंह चौहान ,डॉ नरसिंह पाल सिंह, डी पी सिंह,डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह,डेनी ठाकुर,नरेंद्र सिंह,भोला ठाकुर ,लोकेश जादौन,अनिल हिरदेश एवं सौरभ आदि लोग उपस्थित रहे।
अलीगढ़ सेनगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन