Site icon Pratap Today News

निर्दोषों को फंसाया जाने एवं पीड़ित बिटिया को न्याय दिलाने को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की एक बैठक महाराणा प्रताप पार्क में हुई

यूपी सरकार सभी लोगों के नारकोटिक टेस्ट के साथ-साथ पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराएं – जिलाध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ की एक बैठक सुरेंद्र नगर स्थित महाराणा प्रताप पार्क में सवर्ण समाज के लोगों के साथ हाथरस के बूल गढ़ी कांड में निर्दोषों को फंसाया जाने एवं पीड़ित बिटिया को न्याय दिलाने के विषय पर एक बैठक का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता श्री ओम प्रकाश गुप्ता जी ने की बैठक में निर्भया बिटिया की आत्मा की शान्ति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना की गई। बैठक में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजेश सिंह चौहान ने घटना पर विस्तार से चर्चा की एवं उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सीबीआई जांच की संस्तुति कर के एक सराहनीय कदम उठाया है। जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा और हमारी मांग भी है। कि दोनों पीड़ित परिवार एवं आरोपी परिवार के लोगों को नारकोटिक टेस्ट के साथ-साथ पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराया जाए ब्राह्मण महासभा से आर के गौर ने कहा कि इस समय सवर्ण समाज को एक होकर ऐसी घटनाओं पर अपनी आवाज बुलन्द करनी चाहिए नही तो राजनीति के दबाब में हमे फसाया जाता रहेगा डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह ने कहा सांसद और विधायक किसी एक जाति के नही होते वे सर्व समाज के द्वारा चुने जाते है लेकिन हाथरस के सांसद राजवीर दिलेर उनकी बेटी ,और कांग्रेस के नेता स्योराज जीवन ने इसे राजनेतिक दवाव द्वारा बलात्कार मे तब्दील कराकर घटना की दिशा ही बदल दी जो कि बहुत निंदनीय है। इसलिए इन नेताओं की भूमिका की जांच कराकर इनके खिलाफ कार्यवाही की जाए । राकेश सेंगर ने कहा हाथरस काण्ड पर सवर्ण समाज के विधायक और सांसदों से मिलकर सवर्ण समाज के समर्थन में आवाज उठाने की मांग करे जो समर्थन में नही बोले उसका बहिष्कार होना चाहिए यशपाल सिंह ने कहा कि हाथरस कांड को टी वी मीडिया ने जिस तरह से दिखाया वह बहुत निंदनीय है क्योंकि राजस्थान बलरामपुर आजमगढ़ में हुई बलात्कार की घटनाओं को नही दिखाया जा रहा क्यो की उसमें एक विशेष धर्म के लोग आरोपी है लेकिन हाथरस मे क्षत्रिय समाज के लोगो को आरोपी बनाए जाने को तूल दिया जा रहा है ऐसे चेनलो का हमे बहिष्कार करना चाहिए । दलवीर सिंह चौहान ने कहा कि सवर्ण समाज में अनेक सामाजिक संगठन हैहमे एक मंच पर आकर झूठे आरोपो का विरोध करना होगा अन्यथा हम अपनी आने वाली पीढ़ी को जबाब भी नही दे पाएंगे संतोष सिंह ने कहा कि हम चाहे किसी भी राजनैतिक पार्टी से लेकिन हमारी पहचान अपने समाज से है हम सभी राजनेताओ को अपने समाज के निर्दोष बच्चो के खड़ा होना चाहिए बैठक राजीव सिंह ,लोकेश जादौन,सोमेंद्र पुंढीर ,रामवीर सिंह नेमसिंग सोलंकी,डॉ जे पी सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये एकमत निष्पक्ष जांच और बिटिया को न्याय मिले पर सहमति जताई

बैठक का संचालन डॉ नरसिंह पाल सिंह ने किया और निर्णय लिया गया कि कल दिनाँक 5/10/20 को दोपहर 12 बजे आई जी महोदय को मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा । बैठक में बंटी ठाकुर,राहुल सिंह,अनिल चौहान,प्रभाकर सिंह,गेंद पाल सिंह,पन्नालाल शर्मा,गुल्लेश तोमर ,राकेश ठाकुर,सतीश चंद्र, राजू ठाकुर,अमित सिंह,विकाश प्रताप ,मनोज शर्मा,श्रीपाल सिंह,देवकरण,नागेन्द्र पाल,संदीप चौहान ,वी पी सिंह,अरुण सोलंकी,रामवीर सिंह,शंकर पाल सिंह,सौरभ तोमर,योगेंद्र राघव,गोविंद सिंह,तरुण ,राजकुमार शर्मा,गीतम सिंह,नकुल प्रताप पुंढीर ,आशीष ठाकुरआदि लोग उपस्थित रहे।

अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन

Exit mobile version