Site icon Pratap Today News

ठाकुर गौरव सिंह राणा को धमकी मामला समर्थन में आई शिवसेना

उत्तर प्रदेश दैनिक सहारा टुडे के प्रधान सम्पादक ठाकुर गौरव सिंह राणा को अपराधियों द्वारा पिछले दिनो जान से मारने की धमकी देने का मामला तूल पकड़ता जा रहां है आज उनके समर्थन में हिन्दुस्तान शिवसेना के राष्ट्रीय प्रधान एडवोकेट राजेन्द्र सिंह राजा ने यूपी पुलिस के महानिदेशक , आईजी मेरठ ज़ोन व एसएसपी ग़ाज़ियाबाद को शिकायतपत्र लिख कर उन्हें धमकी देने वाले अपराधियों को ट्रेस कर तत्काल गिरफ़्तार करने ओर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की माँग की हैं राजा ने इस बाबत पत्रकारों को बताया कि जिस फ़ोन नम्बर से ठाकुर गौरव सिंह राणा को धमकी दी गईं हैं जब वो नम्बर पुलिस के पास मोजुद हैं तो अभि तक अपराधियों को गिरफ़्तार क्यो नही किया गया हैं साथ ही उन्होंने कहां क़ि मीडिया को देश का चौथा स्तम्भ कहां जाता हैं ओर मीडिया देश की जनता नेता ब्यूरोकेरेस आदि को तमाम ख़बरों से रुबरू कराती हैं एक तराह से देश का आइना हैं मीडिया , एसे में प्रतिस्ठित मीडिया कर्मि दैनिक सहारा टुडे के प्रधान सम्पादक ठाकुर गौरव सिंह राणा को अपराधियों द्वारा यूँ सरे आम धमकी देना अपराध तो है ही एक तरह से लोकतत्र पर भी प्रहार हैं ग़ाज़ियाबाद पुलिस को एसे अपराधियों को तुरंत जेल में डालना चाहिए और ठाकुर गौरव सिंह राणा व उनके परिवार को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करानी चाहिए उन्होंने क़हां क़ि समय रहते यदि इस प्रकरण के आरोपियों को गिरफ़्तार ना किया गया और ठाकुर गौरव सिंह राणा व उनके परिवार को कोई हानि पहुँचती हैं तो इसके लिए सीधे तोर पर जिला पुलिस प्रशासान ज़िम्मेदार होगा ! – जरिकर्ता एडवोकेट राजेन्द्र सिंह राजा राष्ट्रीय प्रधान हिन्दुस्तान शिवसेना मो न.- 9811371054/9818951279

उत्तर प्रदेश ब्यूरो
चीफ नीरज जैन

Exit mobile version