Site icon Pratap Today News

शहीद की याद में हिन्दू सेना रक्षा दल हरियाणा ने गांव सूंडाना में लगाया रक्तदान शिविर और एकत्रित की 50 यूनिट

हरियाणा के रोहतक में हिन्दू सेना रक्षा दल हरियाणा ने गांव सूंडाना रोहतक में शहीद सत्यवीर सिंह जी को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान में ग्रामवासियो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिविर में गांव के पुरुषो के साथ साथ महिलाओ ने भी कंधे से कंधे मिलाकर रक्तदान किया। साथ ही युवाओ का जोश भी देखने को मिला। रक्तदानशिविर आयोजन में AIIMS ट्रौमा सेंटर दिल्ली की टीम ने रक्तयोधाओ का सहयोग किया। जिसका संचालन dr. राहुल की टीम ने किया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए डॉक्टरों की टीम, प्रदेश अध्यक्ष् श्री नरेश कमल जी और जिला अध्यक्ष नीरज कौशिक जी ने गुरदीप ढाका जी और परवीन सूंडाना जी के साथ साथ समस्त सूंडाना ग्रामवासियो को बधाई दी। दोनों साथियों ने रक्तदान भी किया। हिन्दू सेना रक्षा दल के कार्यकर्ता दीपक कुमार भी रक्तदान करके इस महादान के भागीदार बनें। इस रक्तदान शिविर में प्रदेश अध्यक्ष नरेश कमल, जिला अध्यक्ष नीरज कौशिक, जिला उपाध्यक्ष राजन सिक्का ,फूल कुमार, सोनू पांचाल,जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष सुखदा सानेही, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कमलेश जी, प्रभारी रोहित कुमार, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य संजीव वशिष्ठ, दीपक कुमार, गो रक्षा प्रमुख रामदेव के साथ दल के अन्य कार्यकर्ता व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
इस अवसर के अंत में नरेश कमल जी ने आयोजन की सफलता के लिए सभी ट्रॉमा सेंटर दिल्ली के डॉक्टर्स की पूरी टीम साथियों और ग्राम वासियों का धन्यवाद किया और शुभकामनाएं दी।

हरियाणा प्रभारी
नरेश कमल

Exit mobile version