Site icon Pratap Today News

भारतीय पत्रकार कल्याण मंच ने की प्रधान संपादक ठाकुर गोरव सिंह राणा को धमकी देने वालों पर कानूनी कार्रवाई की मांग

उत्तर प्रदेश गाजियाबाद – भारतीय पत्रकार कल्याण मंच (रजि.) मुख्यालय कुरुक्षेत्र के उत्तर प्रदेश शाखा के अध्यक्ष एवं दैनिक सहारा टुडे के प्रधान संपादक ठाकुर गौरव सिंह राणा को फोन पर जान से मारने की धमकी दिए जाने पर भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री व राष्ट्रीय महासचिव मेवा सिंह राणा ने कड़ा रोष जताया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री ने गाजियाबाद के एसएसपी से मांग की है कि वे प्रधान संपादक गौरव सिंह राणा को धमकी देने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करे। पवन आश्री ने कहा कि सभी वर्ग के अधिकारों और कर्तव्य के लिए आवाज उठाने वाले पत्रकार अब स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही धमकी देने वालों के विरूद्ध कार्रवाई नही की गई तो भारतीय पत्रकार कल्याण मंंच से जुड़े सभी मीडिया कर्मी पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। बता दे कि गत 21 सितंबर व 22 सितंबर को किसी व्यक्ति ने फोन करके जान से मारने की धमकी दी। पहले तो ठाकुर गौरव सिंह राणा ने इसे गंभीरता से नहीं लिया लेकिन जब अगले दिन फिर दोबारा से कॉल करके धमकी दी गई, तो उन्होंने एसएसपी गाजियाबाद को लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपनी व अपने परिवार की जान माल की रक्षा की गुहार लगाई। भारतीय पत्रकार कल्याण मंच ने इस मामले की निष्पक्ष जांच करवा कर दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

उत्तर प्रदेश ब्यूरो
चीफ नीरज जैन

Exit mobile version