Site icon Pratap Today News

विधिक जानकारी होना सभी का संवैधानिक अधिकार- मनीष

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ की सचिव श्रीमती तूलिका बन्धु के निर्देश पर तहसील कोल पर जनसामान्य हेतु एक विधिक जागरूकता एवं सहायता शिविर का आयोजन किया गया | शिविर में नायब तहसीलदार कोल श्री मनीष कुमार ने कहाकि प्रत्येक व्यक्ति को विधिक जानकारी होना उसका संवैधानिक अधिकार है व्यक्ति को सरकारी योजनाओ की

जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अपने अधिकारों से वंचित न रहे | पराविधिक स्वयं सेवक सईदा खातून ने उपस्थित लोगों को ए0डी0आर0 प्रणाली की जानकारी दी तो आभा वार्ष्णेय ने प्राधिकरण द्वारा गरीब लोगों हेतु उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं के सम्बन्ध में विस्तार से बताया। शिविर में रजनी पाल, रविकान्त, महेश कुमार आदि ने सहभागिता की।

अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा

Exit mobile version